आजतक आपने जेसीबी को पहाड़ों से मलबा हटाते या सड़क पर काम करते देखा होगा। हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है…वो थोड़ा अलग है क्योंकि इस बार जेसीबी का इस्तेमाल जिस तरह किया गया वो आप सोच भी नहीं सकते। वीडियो में देखा जा सकता है कि JCB से खाना बनाया जा रहा है। ये ऐसा काम है जिसके बारे में हम नहीं सोच सकते कि जेसीबी का ऐसा इस्तेमाल भी हो सकता है।
कहा जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के दंदरौआ गांव का है। वहां एक बड़ी कड़ाही में सब्जी बनाई जा रही है और इसके लिए इतने बड़े चमचे उपलब्ध नहीं थे जिस से सब्जी को हिलाया जा सके या दूसरे बर्तन में शिफ्ट किया जा सके। इसी को पूरा करने के लिए लोगों ने जुगाड़ निकाला और जेसीबी का इस्तेमाल किया। इस दौरान आसपास काफी भीड़ जुटी हुई थी, सबके चेहरे पर हैरानी और मजाक दोनों नजर आ रहे थे। जेसीबी ने पहले सब्जी को हिलाया और फिर उसे भर कर दूसरे बर्तन में शिफ्ट भी किया। कुछ ने इसे मनोरंजक बताया, तो कुछ ने साफ-सफाई और सेहत पर सवाल उठा दिए.
यहां देखिए वीडियो
View this post on InstagramA post shared by Nirajad Nirajad (@mr_neeraj_8457_)
JCB का ये वीडियो जब लोगों के बीच वायरल हुआ तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इस मशीन का ऐसा इस्तेमाल आजतक लोगों ने कभी नहीं देखा था। वीडियो इंस्टाग्राम पर @mr_neeraj_8457_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस पर करोड़ों में व्यूज है और लोगों ने जमकर कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अब तो हम अपने देश के लोगों का बचाव भी नहीं कर सकते.’ दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, ‘पब्लिक की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.’किसी ने मजाक में लिखा, ‘जब दाल में ग्रीस का तड़का लगता है तो स्वाद दोगुना हो जाता है.’
You may also like
आम खिलाने के बहाने ले गया पुराने घर, 75 साल के दादा की डोल गई पोती पर नियत, फिर उसी के साथ…
RSSB चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का आगाज, राजस्थान में 24 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में
डमी स्कूल एडमिशन से चमक रहा कोटा का काला सच! अभिभावकों को कोर्ट की फटकार, SIT लेगी पड़ताल
केरल में पत्नी के प्रेमियों के खिलाफ पति का प्रतिशोध: जघन्य अपराध का खुलासा
काम किया नहीं, 27 लाख हमारे वापस कर दें'… मेरठ के टेंट व्यापारी के आरोपों पर मां लाडलीनंद सरस्वती का पलटवार